छत्तीसगढ़ में सभी विश्वविद्यालय में परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन लगातार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई ने भी सीएम भूपेश को ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की थी। जिसके बाद सीएम भूपेश ने उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में पहल करने का आदेश दिया था। अब उच्च शिक्षा विभाग ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आदेश जारी किया है।

राकेश मेघानी की कलम से

एम सी बी / चिरमिरी । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छात्रों के हित में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को पूरा करने पर चिरमिरी स्थित शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय में आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल उपस्थित हुवे एवं छात्र छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी मांगों से अवगत होकर जल्द से जल्द पूरा करने की घोषणा की। विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने छात्रों की मांग पर ऑडिटोरियम को जल्द बनवाने, प्रत्येक वर्ष  छात्रों को लगने वाली जनभागीदारी शुल्क हेतु दो लाख देने एवं आगामी शैक्षणिक सत्र में कॉलेज हेतु दो सिटी बस उपलब्ध कराने की घोषणा।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य आरती तिवारी, यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि विजय शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चन्द्रभान बर्मन, कॉलेज प्रतिनिधि छात्र ज्योतिर्मय तिवारी, कॉलेज प्रतिनिधि छात्रा इशिता केसरवानी, अशरफ अली, शुभम सलूजा सैफ अली, संजय शिदार, कल्याण राव एवं समस्त छात्र-छात्राएं के साथ अध्यापक उपस्थित रहे।

Spread the love