मनेंद्रगढ़-सरल कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण का आयोजन बी ई ओ गिरीश कुमार कुरचानिया (विकास खंड शिक्षा अधिकारी ) के मार्गदर्शन, अजय कुमार राय (विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक – मनेंद्रगढ़) के नेतृत्व में प्रशिक्षक पंचम रोहिणी एवम नागेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में विकासखंड मनेंद्रगढ़ के समस्त 28 संकुलों के संकुल समन्वयक उपस्थित थे। प्रशिक्षण में विशेष रुप से मिलन नेताम जी (संभागीय प्रशिक्षक,सरगुजा संभाग) उपस्थित रहे। नेताम के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों के समस्याओं का सरलता से समाधान किया गया। आज प्रशिक्षण के समापन अवसर पर गिरीश कुमार कुरचानिया (विकास खंड शिक्षा अधिकारी – मनेंद्रगढ़) अजय कुमार राय (विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक – मनेंद्रगढ़), इस्माइल खान (सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी) मिलन नेताम संभागीय प्रशिक्षक सरगुजा संभाग उपस्थित थे। सरल कार्यक्रम के प्रथम चरण में कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक के छात्रों को भाषा एवं गणित विषय में कहानी एवं भाग स्तर की दक्षता तक ले जाना है।

Spread the love