महिलाओं के संबंधित मामलो मे त्वरित कार्यवाही हो इसलिए महिला बल अतिआवश्यक है- डॉ रश्मि सोनकर
बैकुंठपुर एसपी कार्यालय मे प्रबल स्त्री फाउंडेशन की तरफ से महिला आरक्षक के नियुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा गया

राकेश मेघानी की कलम से

भगवान ऐसा दिन न दिखाए की थाना कोर्ट और अस्पताल जाना पड़े

महिलाएं किसी भी छोटे-मोटे दुर्व्यवहार और आपत्तिजनक घटना के लिए जल्द थाना जाने का प्रयास नहीं करती ,थाना और पुलिस के लिए आम जनता के दिमाक में एक डर ,एक सोच क्या होगा ?? क्या पूछेंगे ??कौन मिलेगा ??कैसे होगा ?? जो भ्रांतियां के रूप में फैली है उसकी वजह से महिलाए सहती है और आधे से अधिक मामले थाने तक नही पहुँचपाते है इसकी बहुत बड़ी वजह टेलीविजन ,मोबाइल और कुछ अन्य साधन जिसमे  फिल्मों और नाटक के माध्यम से पुलिस के आचरण को सही नही दिखाया जाता ,जबकि वर्तमान में ऐसा नही है समाज में जागरूकता और साक्षरता की कमी से कुछ भ्रांति ,अफवाह पुलिस के लिए फैली है कुछ महिलाए सच मान लेती है जिससे थाने जाने से डरती है जैसे एक कहावत है….  “भगवान ऐसा दिन न दिखाए की थाना कोर्ट और अस्पताल जाना पड़े “

मनेंद्रगढ़ – प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने कहा कि भारतीय संविधान के विभिन्न प्रावधानों के साथ ही भारतीय दंड संहिता तथा अन्य प्रावधानों मे भी स्पस्ट रुप से प्रावधान है कि महिलाओं से संबंधित प्रत्येक मामलो मे प्रथम मुवायना, सूचना, जांच, तलाशी, गिरफ्तारी, विवेचना महिला बल के माध्यम से कराया जाना चाहिए, पर मनेंद्रगढ़ थाने मे महिला आरक्षक न होने के कारण महिलाओं को थाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है, अपनी बातों को सहज रुप से कहने मे परेशानी होती है, जांच के लिए भी बयान के लिए घंटों थाने मे इंतजार करना पड़ता है, ये मैने व्यक्तिगत रुप से अनुभव किया है महिलाओं को अच्छा माहौल और सहजता भाव थाने मिले इसलिए महिला आरक्षक होनी चाहिए! महिलाओं के संबंधित मामलो मे त्वरित कार्यवाही हो इसलिए महिला बल अतिआवश्यक है, कोरिया एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर  ने प्रबल स्त्री फाउंडेशन के इस पहल की सराहना कर पुलिस की कमियाँ हमे बताने के लिए धन्यवाद दिया , एसपी  ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कमी को पुरी की जायेगी, ज्ञापन सौंपने प्रबल स्त्री फाउंडेशन से डॉ रश्मि सोनकर, बबिता सिंग, मीनु सिंग और संध्या वाघटकर उपस्थित रहे

Spread the love