मनेन्द्रगढ़-स्त्री पृथ्वी पर ईश्वर की बनाई अदभुत रचना है जो भावनात्मक और शारीरिक रूप में बहुत कोमल है किन्तु समय आने पर लोहे से भी ज्यादा कठोर और मजबूत है
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर लायंस क्लब प्राइड द्वारा होटल हसदेव इन में आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष रजनी अग्रवाल ने कहा कि समय के साथ सामाजिक रूप से स्त्रियों की स्थिति सशक्त हुई है आज स्त्रियों ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम ऐसी ही सशक्त महिलाओं को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हैं
इसी तारतम्य में प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर ने कहा कि “स्त्री आज भी दुराचार का शिकार हो जाती है तब हम आंदोलन करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपनी बेटियों, स्त्रियों को जागरूक करने उन्हें प्रशिक्षित करें ताकि वे दुराचार, छेड़खानी का शिकार न बनें इसके लिए हमारी संस्था प्रबल स्त्री फाउंडेशन लगातार काम कर रही है”
कार्यक्रम की संयोजक सुधा सोनी ने कहा कि “जब स्त्री आर्थिक रूप से सशक्त होगी तो समाज में उसका सम्मान बढ़ेगा साथ ही उसकी अलग पहचान भी बनेगी”
इस अवसर पर महिलाओं के लिए कार्यरत प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डा.रश्मि सोनकर, योग शिक्षिका बलवीर कौर,ब्रम्हकुमारी बहन अनीता व चित्रलेखा,प्राचार्य सरोज विश्नोई, सीनियर नर्स सरोज गुप्ता को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर लायंस क्लब प्राइड मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष तोशी अग्रवाल सचिव पूनम सिंह सुधा सोनी इंदिरा सिंगर बलवीर कौर सिम्मी जैन डॉक्टर मंजूलिका करण सोनिया कालरा डा.रश्मि सोनकर सहित संस्था की सभी सदस्य उपस्थित रहे

Spread the love