मनेन्द्रगढ़-समय के साथ समाज में महिलाओं की स्थिति सशक्त हुई है और आज बहुत सी स्त्रियों ने परिवार की जिम्मेदारी के साथ साथ परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी संभाल ली है जिससे परिवार की स्थिति में सुधार हुआ है इस महिला दिवस पर हम ऐसी ही सशक्त स्त्रियों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
नवगठित संस्था ऊर्जा की संयोजक, योग शिक्षिका बलवीर कौर ने सशक्त महिलाओं के सम्मान समारोह में अपने उद्बोधन में कहा कि आज बहुत सी महिलाएं परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहयोग दे रही हैं जिन्हें सम्मानित कर हम समाज की अन्य महिलाओं को भी संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि वे भी सक्षम बनें
संस्था की इरा कर ने कहा कि हम आगे आनेवाली महिलाओं को हर संभव सहयोग देने का प्रयास करेंगे
संस्था द्वारा सम्मानित संस्कृति ब्यूटी पार्लर की संचालिका निक्की सोनी ने कहा महिलाओं को स्वरोजगार द्वारा अपने परिवार की आर्थिक सहायता करनी चाहिए जिससे परिवार का जीवन स्तर बेहतर हो सके यह बात जरूर है कि इससे महिलाओं पर घर और बाहर दोनों की दोहरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है लेकिन प्रकृति ने स्त्री को कोमलता के साथ साथ बहुत सशक्त भी बनाया है
संस्था की सुदीप्ता शर्मा ने कहा कि हमने महिलाओं को सम्मान में पौधे भी दिए हैं ताकि वे प्रकृति संरक्षण में भी सहभागी बनें क्योंकि आज समाज, परिवार के साथ साथ प्रकृति की देखभाल की बहुत जरूरत है.
इस अवसर पर बलवीर कौर,इरा कर,ज्योति, निक्की सोनी, सोनिया कालरा, संजू,सुनीता, रिया,सुदीप्ता शर्मा, रुकमणी सिंघल, दीपा,गुरप्रीत अरोरा उपस्थित रहे
महिलाएं परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहयोग दे रही हैं जिन्हें सम्मानित कर हम समाज की अन्य महिलाओं को भी संदेश देने का प्रयास
Related Posts
त्यौहार और अपनों का साथ ,किसी भी पल को खास बना देता है। नवरात्र के अवसर पर छत्तीशगढ़ के मनेंद्रगढ़ की भुमी पर गुजरात की संस्कृति का दर्शन …..
त्योहार और धार्मिक आयोजन हमारे जीवन में बड़े हर्ष -उल्लास का अनुभव कराते है जीवन मे सुख और दुख दो पल होते है ऐसे आयोजन से हमें नई उमंग…
कन्या भ्रूण हत्या हमारे देश का बहुत बड़ा अभिशाप है ,, बहुत अच्छी चाहिए लेकिन बेटी पैदा नहीं करना चाहते
कन्या भ्रूण हत्या हमारे देश हमारे राज्य हमारे क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ा अभिशाप है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है शिक्षा और जागरूकता जागरूकता की कमी से…