विकाश हुआ है जो धरातल पर है धार्मिक , कार्यो में विकाश सबसे तेज ,…..
राकेश मेघानी की कलम से
मंदिर हमारे प्राचीन धरोहर हैं। हमारे ग्राम देवालय एवं प्राचीन
मंदिरों के लिए जीर्णोद्धार में हमारी सरकार कर रही है निरन्तर कार्य …. गुलाब कमरों ,विधायक ,उपाध्यक्ष सरगुजा विकाश प्राधिकरण
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मंदिर हमारे प्राचीन धरोहर हैं। हमारे ग्राम देवालय एवं प्राचीन
मंदिरों के मरम्मत हेतु पूर्व सरकार ने कभी कोई पहल नहीं की, लेकिन भरतपुर-सोनहत के
अधिकांशप्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए अब तक 50 लाख से अधिक की राशि संपूर्ण प्रदेश
के विकास के लिए कृतसंकल्पित भूपेश सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी है, जो आस्था
के प्रति प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता को प्रगट करती है। वहीं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के
साथ ही धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण में विधायक कमरो के समर्पण की
क्षेत्रवासियों ने तहेदिल से सराहना की है।
विधायक गुलाब कमरों के विधायक और उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण बनने के बाद पूरे क्षेत्रों में धार्मिक कार्यो में तेज गति आई
विधायक कमरों के प्रयास से धार्मिक कार्य जिसमें निर्माण कार्य ,सड़क , जीर्णोद्धार ,मंदिर के स्वरूप में बड़ा बदलाव आया जिसमें सिद्ध बाबा मंदिर चँनवारी डाँड़ ग्राम पंचायत,कर्म घोंगा साल्हि ग्राम पंचायत,जटाशंकर ,चांग भकार ग्राम पंचायत ,शिव धारा बिहार पुर पंचायत के साथ बड़ी संख्या में मंदिर के लिए करोड़ो रु खर्च से विकाश हुआ ,आने वाले समय मे ये सभी मन्दिर बड़े धर्म स्थल,बड़े तीर्थ स्थल के साथ टूरिज्म पॉइंट की तर्ज में विकसित हो जाएंगे