कोरिया/ चिरमिरी शासकीय लाहिड़ी पीजी कॉलेज चिरमिरी के महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जयंती एवं युवा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में तीन दिवसीय निःशुल्क बालिका आत्मरक्षा कौशल कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा की आज के समय में महिलाओं और बच्चियों का मानसिक रूप से स्वस्थ और मजबूत होना बेहद आवश्यक है

महाविद्यालय की महिला अधिकारियों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला प्रकोष्ठ के द्वारा समय-समय पर आत्मरक्षा कौशल के कार्यक्रम कराए जाते हैं । महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ आराधना गोस्वामी ने कहा की यह प्रशिक्षण महिलाओं और बालिकाओं के मनोबल को ऊंचा करेगा लोगों के मन से यह भ्रांति को हटाना जरूरी है कि महिलाएं अबला लाचार एवं कमजोर होती हैं। आत्मरक्षा एक कौशल है जो प्रत्येक नारी के लिए अनिवार्य है तीन दिवसीय यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क है। प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। महाविद्यालय में प्रशिक्षण जिला कराटे संघ मनेंद्रगढ़ से दीपक चौहान एवं वर्षा तिवारी के नेतृत्व में  दिया जा रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, रेड क्रॉस प्रभारी विजय कुमार लहरें ,अतिथि व्याख्याता मोहिनी, रिचा, रश्मिता आयुषी राय, अंकिता, मंजू एवं प्रियंवादा शुक्ला उपस्थित रहे महिला प्रकोष्ठ की स्वयंसेवक इशिता केशरवानी, पीयाली चटर्जी, हसरातून निशा एवं श्रेया मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया ।।

आपके आसपास के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें -राकेश मेघानी ,843524 2221

विज्ञापन से व्यापार बढ़ेगा , व्यापार को बढ़ाने के लिए हमारे पोर्टल पर आपके बजट के अनुसार विज्ञापन लगवा कर अपने व्यापार को बढ़ाएं – संपर्क 84 35 24 2221

Spread the love