मनेंद्रगढ़ – एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के माध्यम से  बताया छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है छत्तीसगढ़ में हमारा एन एस यू आई  संगठन कोरोना काल में जनसेवा करेगा

राकेश मेघानी की कलम से

कोरोना कॉल में बीता समय एक  बुरे सपने की छाप छोड़ गया ,अब कोई परेशान नही होगा ,हम 24 घन्टे मदत के लिए तैयार है

कोरोना काल मे कुछ ने सपनों कोऔर कुछ ने अपनों को खोया है किसी की जिंदगी सुरुवात में ही खत्म हो गई , किसी ने माँ -बाप तो किसी ने अपनी औलाद को खो दिया ,कोरोना में पहली और दूसरी लहर में जो जन हानी हुई उसकी पूर्ति कोई नही कर सकता प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया तीसरी लहर में स्वास्थ्य सेवा ,भोजन ,दवाई के अभाव में कोई भी परेशान नही होगा ,हमारा प्रयास है पूरे छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग समुदाय के लोग हमारे अपने है कोई परेशान नही होगा ईसके लिए मैं और हमारा संगठन  24 घन्टे मदत के लिए कार्य करेंगे

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने प्रदेश के लिए जारी किया कोविड हेल्पलाइन नम्बर

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज  पांडेय ने मनेन्द्रगढ़ में   प्रेसवार्ता दौरान बताया।एन एस यू आई छात्र संगठन छात्र हित के साथ जनसेवा , समाज सेवा के लिए कार्य करता है। छात्र संगठन समाज के सभी वर्ग के साथ गरीब ,मध्यम परिवार के लिए कार्य कर रही है समाज और जनसेवा के उद्देश्य से कोरोना काल की तीसरी लहर को देखते हुए  प्रदेश स्तरीय कोविड हेल्पलाइन नम्बर जारी की हैं।

छत्तीसगढ़ के 32 जिलों में 350 वालेंटियर 24 घंटे  सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

   एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे चुकी है। कोरोना की दोनों लहर में प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोग को अभाव की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा , इन सभी को देखते हुए छत्तीसगढ़  के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा प्रदेश के सभी 32 जिलों के लिए कोविड हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया छत्तीसगढ़ 32 जिलों में 350 वालेंटियर जो एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ता है सभी मिलकर कार्य कर रहे है कोविड हेल्पलाइन के तहत 24 घंटे कोविड से जुड़ी हर प्रकार की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रायपुर 40,कोरिया, एमसीबी में कार्यकर्ता के नम्बर इसके साथ सभी जिलो में कार्य करेगी हेल्पलाइन जारी किए गए नम्बर

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज  पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया की प्रदेश के हर जिले में एनएसयूआई कोविड हेल्पलाइन काम करेगी। इसके लिए सभी जिलों के एनएसयूआई कार्यकर्ताओ के नम्बर जारी किए गए है। रायपुर जिले के लिए 40, कोरिया जिले के लिए 15, नवगठित मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के लिए 15 एनएसयूआई कार्यकर्ताओ के नम्बर जारी किए गए है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी नम्बर जारी हुए है। मदत न मिलने और आपातकालीन स्थिति में ये मेरा नम्बर है 8871858881 पर मुझ से संपर्क कर सकते है

प्रेसवार्ता के दौरान युवाओं की पूरी टीम जिसमे युवक कांग्रेस से हाफिज मेमन, पूर्व न्यायाधीश व्यंकटेश सिंह, स्वप्निल सिन्हा,  राजा पांडेय, मेहुल यादव, कासिम अंसारी, गुरप्रीत सिंह मखीजा, रंजन शर्मा, अंकुर केशरवानी, मौजूद थे।

आपके आसपास के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी 84 35 24 2221

अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रचार और विज्ञापन का प्रयोग आपके व्यापार को बढ़ाता है सम्पर्क करें

Spread the love