कोरिया जिले में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेश को बहुमत होने के बाद भी अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा.यहां भारतीय जनता पार्टी की नविता शिवहरे अध्यक्ष निर्वाचित हुईं ,वही नगर पालिका शिवपुर चर्चा में कांग्रेस की  लाल मुनि यादव अध्यक्ष निर्वाचित हुईं

राकेश मेघानी की कलम से …..

कोरिया – नगर पालिका बैकुंठपुर में संपन्न हुए निकाय चुनाव में कांग्रेश के 11 पार्षद भाजपा के 7 व 2 निर्दलीय पार्षद विजय हुए थे .इसलिए सभी आश्वस्त थे कि  कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा.लेकिन आज चुनाव के पहले कांग्रेस के नेता ने खुलकर बगावत कर दी जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों को 10-10 मत प्राप्त हुए.पर्ची निकालकर अध्यक्ष पद का निर्वाचन किया गया जिसमें नविता शिवहरे विजई घोषित हुई . इसी प्रकार शिवपुर चर्चा में कांग्रेस की लाल मुनी यादव को 10 मत व भाजपा के अरुण जायसवाल को 5 मत मिले .इस प्रकार यहां कांग्रेस ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया । शिवपुर चर्चा में उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस को क्रास वोटिंग का सामना करना पड़ा.यहां भाजपा के राजेश सिंह को 8 व कांग्रेसी उम्मीदवार को 7 मत मिले जिससे राजेश सिंह उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए .वहीं दूसरी और बैकुंठपुर में भाजपा के भानुपाल को 8 मत तो कांग्रेस के आशीष यादव को 12 मत मिले.यहां आशीष यादव उपाध्यक्ष घोषित हुए .आज अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन के दौरान जिस तरह से कांग्रेस के बहुमत होने के बाद भी हार हुई जिसे माना जाए तो कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी हार है बड़े बड़े दिग्गज नेताओं को   बड़ा झटका लगा है

राकेश मेघानी की कलम से …..

इस हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए सभी पार्टियों को मिली बड़ी सीख

चुनाव में हार जीत सिक्के के दो पहलू है लेकिन पार्टी कार्यकर्ता जो वर्षों से समर्पित रहकर अपनी पार्टी के लिए तन – मन – धन से समर्पन से कार्य करते हैं और पार्टी के विकास के साथ अपनी पदोन्नति की उम्मीद भी करते हैं लेकिन कुछ पार्टियां जिसमें परिवारवाद और संपन्न लोगों को बार बार मौका देकर समर्पित कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया जाता है जिसका विरोध आक्रोशित होकर सामने आता है जिसका नतीजा बहुत बड़ी करारी हार के साथ पार्टी को झेलना पड़ता है इसलिए पार्टी को चाहिए कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी प्रकार का परिवारवाद या अनदेखी जैसा कार्य व्यवहार ना हो जो भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन सके ….

आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221

जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221

https://chat.whatsapp.com/KXJBlWpOY5zCpIH4Z4WNsc

👆समाचारों और ,सूचनाओं,के साथ रोजगार ,ट्रेनिंग के अवसर की जानकारी के लिए हमारे वॉट्सऐप ग्रुप में जॉइन करें 👆

Spread the love