पुलिस विभाग में पदोन्नति का दौर शुरू हो गया पूर्व में पुलिस बल के 8 जवान प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक अब 27 आरक्षक हुऐ प्रधान आरक्षक

राकेश मेघानी की कलम से

कोरिया- कुछ समय पूर्व आरक्षक से प्रधान आरक्षक की विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, सरगुजा रेंज, सरगुजा से योग्यता सूची जारी उपरांत कोरिया जिले के 27 आरक्षक को प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है, जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी पदोन्नत अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है

जिसमें क्रमशः केशव पांडेय भगत, कुशल कुजूर, धदेयुस एक्का, इशाक एक्का, सेलवेस्टर लकड़ा, रतन कुजूर, सिरजियुस एक्का, अजय मिंज, संतोष कुमार टेकाम, संजय पांडेय, गीता टोप्पो, निकोलस मिंज, प्रेमप्रकाश केरकेट्टा, राकेश कुमार भगत, फूलमति राजवाड़े, नरेश लकड़ा, अनिल विजय लकड़ा, बाल साय पोर्ते, मुनेश्वर राम भगत, पुरुषोत्तम बघेल, मनोज परिहार, सुधीर मिंज, सुरसेन तिर्की, तेज कुमार बखला, पीयूष एक्का, सलोप पैकरा, प्रेम प्रवीण लकड़ा शामिल है। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी को भविष्य में कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने की बात कहते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं अर्पित की है।

Spread the love