10 पास युवाओं के लिए ट्रेंनिग का सुनहरा अवसर ,डेटा इंट्री ऑपरेटर ट्रेंनिग निशुल्क ,पहले आए पहले पाए ….…रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख 31 दिसंबर 2021

राकेश मेघानी की कलम से

मनेंद्रगढ़ – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री की अाेर से स्किल हब के रूप में मनेंद्रगढ़ केन्द्रीय विद्यालय काे चयनित किया है। केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़ के प्राचार्य योगेश सोलंकी ने बताया कि पूरे देश में ड्राप आउट बच्चों के लिए विद्यालयों को स्किल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। । इसमें मनेंद्रगढ़ के केन्द्रीय विद्यालय को भी चयनित किया है। स्कील हब इनिशिएटिव के तहत कोर्स डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर’ की वोकेशनल ट्रेनिंग की कक्षाएं 1 जनवरी 2022 से ( स्कूल समय के बाद) प्रारंभ की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवश्यक योग्यता कम से कम दसवीं पास, उम्र सीमा 19 से 29 वर्ष, अभ्यर्थी केवल स्कूल ड्रॉप आउट व किसी जॉब में न हो उसका चयन किया जाएगा। यह ट्रेनिंग निःशुल्क होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए केन्द्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़ में दिनांक 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ संपर्क कर सकते हैं।

निम्न दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित होना है

दसवीं की अंकसूची की फ़ोटो कॉपी ,आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी ,एक फोटो

आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221

जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221

Spread the love