

प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराने पीठासीन अधिकारी नियुक्त
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े द्वारा नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराने पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर तथा नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत अमित सिन्हा पीठासीन अधिकारी होंगे।
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221