जिला प्रशासन के आयोजन रोजगार मेला में जिले के युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग, 550 से ज्यादा युवाओं का नौकरी का सपना हुआ पूरा, 260 युवाओं ने निःशुल्क स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण में दिखाई रुचि’
’कलेक्टर धावड़े ने सीईओ जिला पंचायत के साथ पहुंचकर लिया आयोजन का जायजा, युवाओं का बढ़ाया उत्साह’
’31 दिसम्बर को कोटाडोल में होगा रोजगार मेले का आयोजन’


कोरिया 27 दिसम्बर 2021/ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में 550 से ज्यादा युवाओं का नौकरी का सपना पूरा हुआ। छत्तीसगढ़ शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना बैकुण्ठपुर के तत्वाधान में रामानुज स्टेडियम बैकुण्ठपुर में जिला स्तरीय रोजगार मेले में जिले के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रोजगार हासिल किया। युवाओं ने प्रशासन का इस आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया। 
रोजगार मेला में 7 संस्थाओं द्वारा लाईन ऑपरेटर, स्विंग ऑपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, सुपर वाईजर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए रिक्तियां दी गयी जिसमें 374 युवाओं का नौकरी में चयन हुआ। इसी तरह निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के लिये 6 संस्थाओं द्वारा एग्रीकल्चर माइनिंग, रिटेल एण्ड सेल्स एसोसिएट, मैसन, इलेक्ट्रिकल, हॉस्पिटलिटी, बैंकिंग एण्ड फाइनेंस, स्विंग मशीन ऑपरेटर, फैशन डिजाइनिंग, रिटेल स्टोर मैनेजर, हेल्थ केयर एण्ड लाइफ साइंस की रिक्तियों हेतु 210 युवाओं का पंजीयन किया गया। रोजगार मेला में 260 युवाओं ने निःशुल्क स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण में रुचि दिखाते हुए अपना पंजीयन कराया। इसके अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र बैकुण्ठपुर के द्वारा मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई मशीन, मोटर बाईडिंग, डेयरी, मोबाईल रिपेरिंग, मशरूम उत्पादन, ड्राईविंग, फास्ट फुड, उद्यमिता विकास, बागवानी, कृषि, वर्मी खाद, मशरूम उत्पादन, कृषि, वर्मी खाद, हनी, डेयरी, बागवानी जैसे ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

’कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने लिया आयोजन का जायजा, युवाओं का बढ़ाया उत्साह’-
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने रोजगार मेला पर पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने रोजगार मेला में लगे पंजीयन स्टाल का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे। 
रोजगार मेले में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के सक्रिय सहयोगी संस्थाओं के रूप में 13 निजी प्रतिष्ठानों के द्वारा विभिन्न सेक्टरों में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार सीधी भर्ती के जरिये एवं निःशुल्क प्रशिक्षण सह नियोजन कराये जाने हेतु चयन किया गया। इस अवसर पर स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जिला उद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी और खादी ग्रामोद्योग के द्वारा लोन प्रकरण हेतु कार्यवाही भी की गई।

31 दिसम्बर को कोटाडोल में होगा रोजगार मेले का आयोजन’-
सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि 31 दिसम्बर को कोटाडोल में होने वाले व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक सह कलेक्टर जनचौपाल शिविर में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221

जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221

Spread the love