नगरीय चुनाव – जागरूक मतदाता 2-3 दिन से लगातार बढ़ी ठंड के बाद भी बड़ी संख्या में लोगो ने मतदान में हिस्सा लिया।  बैकुंठपुर के दो वार्डो में वार्ड नं 1 और 10 में बहस और तनाव का माहौल बना और पुलिस बल के प्रयास और वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं की समझाईश से मामला शांत हो गया।  जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, पर्यवेक्षक एसएस पैकरा के साथ एसडीएम और पुलिस के आला अधिकारी शिवपुर चरचा
और बैकुंठपुर नपा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में निरीक्षण करते रहे

बैकुंठपुर- छत्तीशगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव जिसमें कोरिया जिले में दो नगरीय निकाय चुनाव नगर पालिका शिवपुर चरचा और नगर पालिका बैकुंठपुर क्षेत्र में 20 दिसंबर सोमवार को मतदान लगभग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

राकेश मेघानी की कलम से

मतदान दिवस में सुबह 8 बजे से दोनों  निकाय के मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया वेलेट पेपर से हुई , वार्ड के मतदाता मतदान केंद्रों में ठण्ड की वजह से कही 9 बजे कही 9.30 बजे पहुँचे ,समापन के दौर में 5 बजे तक शिवपुर चरचा में 64.63 और बैकुंठपुर में 69.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान के शुरुआती दौर में पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे अपनी पत्नी के साथ वार्ड नंबर 6 के मतदान केन्द्र में मतदान किया,
  संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव  ने महलपारा में स्वामी आत्मानंद स्कूल  मतदान केन्द्र में मतदान किया, शैलेश शिवहरे और उनकी पत्नी दोनों वार्ड नं 6 और 12 से पार्षद प्रत्याशी है इन्होंने मतदाताओं से मतदान के लिएअपील की । सभी वार्ड प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बन्द हो गया।  23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना आरंभ होगी और संभवतः दोपहर तक दोनों निकायों के चुनाव परिणाम सामने होंगे,  मतगणना के पश्चात चुनाव परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी करेंगे

  बैकुंठपुर के 20 और शिवपुर चरचा में 19 मतदान केन्द्रों पर  स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस बल को तैनात किया गया था, जहां स्वास्थ्यकर्मी मतदान केन्द्र में जाने वाले मतदाता का स्कैनिंग कर रही थी महा अभियान के तहत वैक्सीन भी लगा रही थी

इस चुनाव में कांग्रेश के प्रचार में दिग्गज नेताओं का लगातार प्रचार देखा गया , वही भाजपा के कुछ बड़े नेताओ को प्रचार में देखा गया , मतदान के दिन संसदीय सचिव अम्बिका सिंह देव अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए दिन भर प्रयास करती रही लेकिन भाजपा के स्थानीय बड़े नेता दिखाई नही दिए बावजूद इसके भाजपा और कांग्रेश में कांटे की टक्कर है कुछ वार्डो में भाजपा आगे तो कुछ में काँग्रेस का परचम लहरायगा इसके साथ रुझान के अनुसार  3-4  सीट निर्दलीय के खाते में जाने की संभावना है

Spread the love