छत्तीशगढ़ सरकार रामायण मंडलियों के बीच प्रतियोगिता कराएगी, जिसकी घोषणा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान हुई संस्कृति विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानस मंडली प्रोत्साहन योजना 2021 होगी. इसके तहत ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर पंजीकृत रामायण मंडलियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

राकेश मेघानी की कलम से


ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली 12 हजार मंडलियों में से प्रत्येक को 5 हजार रुपए मिलेंगे. ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता 146 मंडलियों को 10 हजार और जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली 28 रामायण मंडलियों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

  छत्तीसगढ़ में  गायन की परंपरा है. यहां  नवधा रामायण गायन का आयोजन पूरे प्रदेश में   होता है. इसमें दूर-दूर से मानस मंडलियां पहुंचती हैं वहां आनंद मिलता है उसमें सभी अपनी कला दिखाती हैं. उसके बाद सहस्त्रधारा यज्ञ कर पूर्णाहुति की जाती है. सरकार इसकी प्रतियोगिता और नकद पुरस्कार की व्यवस्था करती है तो इस परंपरा को प्रोत्साहन ही मिलेगा.

कोरिया । राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में पर पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला एवं पंचायतो में अपना हुनर दिखाने वाले रामायण मण्डली को एकत्रित कर जिले स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सभी विकास खण्ड स्तरीय रामायण मण्डलियों को चयनित कर उन्हें अब जिला स्तर पर भेजा गया है जो जिला अधिकारियों की मौजूदगी अपना प्रदर्शन करेंगी जिसका चयन आगामी सोमवार को घोषित किया जाएगा और अच्छा प्रदर्शन करने वाली रामायण मण्डली को कलेक्टर कोरिया की निगरानी में राज्य स्तर होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा जो राज्य के मुखिया की मौजूदगी में अपना गौहर दिखाएंगी । इस बड़ी प्रतियोगिता को  राज्य के मुखिया के निर्देश पर किया जा रहा है । इस पुरे आयोजन के अंतर्गत शनिवार को विकास खण्ड खड़गवां के द्वारा चयनित दो रामायण मण्डलियों को विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी खड़गवां बहादुर सिंह मरकाम एवं अपर कलेक्टर व पंचायत अधिकारी मूल चंद चोपड़ा की मौजूदगी में उन्हें मण्डली पोसक वितरण कर उन्हें हरी झंडी दिखा रवाना करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी साथ ही जिले से लेकर राज्य स्तर पर विजेता होने पर उन्हें ( 11. हजार) रुपए की नगद राशि देने की घोषणा भी कर दी । विधायक डॉ. जायसवाल ने उपस्थित रामायण मण्डली के सदस्यों को यह भी कहा की हम सभी राज्य के मुखिया की जितनी प्रशंसा करे उतनी कम है । आज से पहले ऐसी प्रतियोगिता. तीज. पर्व केवल सपने के माफिक हुआ करते थे । जो आज आपके सामने है । बहरहाल आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभ कामनाए आप विजयी हो यही मेरी ईश्वर से कामना है ।

Spread the love