कलेक्टर धावड़े पहुंचे जामपारा समिति, धान खरीदी में लापरवाही की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया त्वरित संज्ञान, धान उपार्जन केंद्र सलबा और जामपारा के प्रभारी तत्काल सेवा से हटाए गए,
किसानों से कलेक्टर ने की बात, शासन की मंशानुरूप शत-प्रतिशत धान की होगी खरीदी,


राकेश मेघानी की कलम से

कोरिया जामपारा समिति में धान खरीदी में लापरवाही की शिकायत मिलने पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्याम धावड़े एवं सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत ने जामपारा समिति का निरीक्षण किया। कलेक्टर धावड़े ने लापरवाही और अव्यवस्था पर नाराज़गी जताते हुए समिति प्रबंधक को फटकार लगाई। उन्होंने इस दौरान मौजूद एसडीएम बैकुण्ठपुर एवं तहसीलदार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समिति में धान बेचने आये किसानों से बात करते हुए किसानों को गुणवत्तापूर्ण धान उपार्जन केंद्रों में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप किसानों से शत-प्रतिशत धान की खरीदी की जायेगी। उन्होंने बताया कि लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी की व्यवस्था तैयार की गई है जिससे छोटे किसानों से एकमुश्त धान खरीदी की जा सके और उन्हें बार-बार आने से राहत मिले। उपार्जन केंद्रों में 80रू20 के अनुपात में धान खरीदी की जा रही है।

कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश पर हुई कार्यवाही, सलबा और जामपारा समिति के प्रभारी तत्काल सेवा से पृथक-
धान खरीदी में मिली लापरवाही की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री धावड़े ने कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके त्वरित परिपालन में धान उपार्जन केंद्र प्रभारी सलबा श्री बाला जी रेड्डी और धान उपार्जन केंद्र प्रभारी जामपारा श्री कालीचरण तत्काल सेवा से पृथक कर दिया गया है, साथ ही एफआईआर करने की कार्यवाही भी जारी है। उल्लेखनीय है कि धान उपार्जन केंद्र जामपारा में तहसीलदार बैकुण्ठपुर के निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र में किसानों के द्वारा लाए गए धान को बिना तौल कराये सीधे वाहन से स्टेक में स्टेकिंग करते पाया गया। जिस पर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। इसी तरह गत दिवस कलेक्टर श्री धावड़े के धान उपार्जन केंद्र सलबा के निरीक्षण के दौरान 68 क्विंटल गुणवत्ताहीन धान पाया गया जिसपर कलेक्टर ने प्रभारी को फटकार लगाते हुए बेहद नाराजगी जताई थी।

जामपारा के बाद सरभोका और पटना भी पहुंचे कलेक्टर-सीईओ,-
जामपारा समिति के निरीक्षण के बाद कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने सरभोका और पटना समिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी दी कि धान खरीदी में लापरवाही नहीं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बारदानों में स्टेंसिल लगाने, धान की स्टैकिंग, बारदाना की उपलब्धता और खरीदी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ज्ञानेंद्र ठाकुर, एवं राजस्व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नववर्ष ,के साथ हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101

आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221

जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221

Spread the love