भाजपा कार्यालय अनूपपुर में रक्षा प्रमुख के निधन पर आयोजित की गई शोकसभा
राकेश मेघानी की कलम से
अनूपपुर – देश के तीनो सेनाओं के लिए वीर योद्धा देश के प्रथम रक्षा प्रमुख बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी के साथ मौजूद जवानों के दुर्घटना में हुए निधन पर 9 दिसंबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अनूपपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम महामंत्री , जितेंद्र सोनी मंडल अध्यक्ष , शिवरतन शर्मा ,जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी प्रवीण चौरसिया ,राजेश सिंह तथा अन्य लोगों की उपस्थिति में रक्षा प्रमुख बिपिन रावत के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक सभा आयोजित की गई इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा की चीफ आफ द डिफेंस विपिन रावत हमारे विन्ध्य के दामाद थे। उनकी ससुराल सोहागपुर (शहडोल) में है। कुँवर मृगेन्द्र सिंह की बेटी मधूलिका सिंह उनकी पत्नी थीं। कुँवर मृगेन्द्र सिंह शहडोल के लोकप्रिय व्यक्तित्व के साथ ही कई बार विधायक भी चुने गए।श्री रावत उनकी धर्मपत्नी और सेना के कई जवान उस हैलीकॉप्टर में सवार थे जो तामिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया।
जनरल बिपिन रावत भारत के पहले और वर्तमान रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे; उन्होंने ने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया। इससे पूर्व वो भारतीय थलसेना के प्रमुख थे। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक थल सेनाध्यक्ष के पद पर रहे। श्रीमती मधूलिका सिंह सैनिकों के परिवार के लिए कल्याणकारी कार्य करने वाली संस्था की अध्यक्ष थीं।
भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक तौर से 8 दिसंबर 2021 को
शाम छह बजकर तीन मिनट पर ट्वीट कर पुष्टि की चीफ आफ द डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं रहे। वायुसेना के हैलीकॉप्टर में सवार सभी असमय ही कालकलवित हो गए। यह घटना देश पर वज्रपात जैसी है घटना की खबर से भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पदाधिकारी और देश की आम जनता में शोक की लहर दौड़ पड़ी श्री गौतम ने कहा कि बिपिन रावत हमारे बीच से चला जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ी छती है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है उन्होंने सीमा के हर मोर्चे पर अपनी तैनाती के दौरान मोर्चा संभाला और देश की रक्षा के साथ देशवासियों के जीवन को सुरक्षित किया ,निडर और निर्भीक देश के वीर को आज हमने खो दिया है जिन की कमी सदैव खलती रहेगी ,दुश्मन के लिए उनकी गोली ही नहीं बोली ही पर्याप्त थी जिससे पड़ोसी देश के पसीने छूट जाते थे आजा ऐसे महान सपूत को हमने खो दिया है सभी लोगों ने रक्षा प्रमुख को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नववर्ष ,के साथ हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221