देर शाम एकलव्य स्कूल खड़गवां पहुँचे कलेक्टर-सीईओ, बच्चों के रात्रि भोजन व्यवस्था का किया
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज आदिम जाति सहकारी समिति सलबा का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री धावडे ने समिति में धान खरीदी की तैयारी का अवलोकन कर जारी टोकन और गांवों के रोस्टर की जानकारी ली। उन्होंने समिति में चबूतरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी से संबंधित समस्त जानकारी सूची चस्पा की जाए। इसके साथ ही जिले का हेल्पलाइन नंबर 07836-232330 भी चस्पा रहना चाहिए, जिससे धान खरीदी से संबंधित जानकारी या समस्या के निराकरण के लिए संपर्क कर सूचना प्रदान कर की जा सके। इसके बाद कलेक्टर ने बंजारीडांड धान उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को धान बेचने में कोई असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे।
कलेक्टर धावड़े और मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दुदावत ने देर शाम एकलव्य आवासीय विद्यालय खड़गवां का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों के रात के भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने बालक और बालिका छात्रावास दोनों का निरीक्षण किया। वे बच्चों से मुलाकात करने सीधे मेस में पहुंचे, जहां बच्चे भोजन कर रहे थे। कलेक्टर ने स्वयं गुणवत्ता देखी और अधीक्षकों को मेनू के अनुसार गुणवत्ता को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को कंबल उपलब्ध कराने की जानकारी ली। छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी छात्र-छात्राओं से ली। उन्होंने एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को एकलव्य स्कूल में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम खड़गवां बहादुर सिंह मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत मूलचंद चोपड़ा, सहायक आयुक्त डी डी तिग्गा उपस्थित रहे।
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नवरात्र ,दशहरा,दीवाली हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221