सिक्ख और सिंध समाज के गुरुद्वारे में गुरु नानक देव का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मनेंद्रगढ़ सिक्ख गुरु गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व का आयोजन शहर के मध्य स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शुक्रवार को किया गया।
गुरु पर्व के कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात फेरी से हुईजिसके क्रम में पहले दिन से गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा व आतिशबाजी से किया किया गया।
गुरुपर्व का प्रकाश उत्सव शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान शब्द कीर्तन, कथा विचार के कार्यक्रम हुए और गुरु का अटूट लंगर कराया गया। शाम के समय में बच्चों की और से गुरुनानक देव के जीवन इतिहास पर अपनी प्रस्तुति दी गई। गुरुद्वारा साहिब के रागी जत्थे की ओर से गुरबाणी का पाठ व शब्द कीर्तन किया गया।
प्रकाश उत्सव पर भव्य आतिशबाजी भी की गई। गुरुपर्व के कार्यक्रम में सिक्ख समाज के साथ सिन्धु समाज ने भी पंजाब नेशनल बैंक के पीछे गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन और पाठ के बाद जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया
सिंध समाज से मनेंद्रगढ़ में जन्मी चिरमिरी में पढ़ी खुशी मेघानी का सम्मान किया गया ,
खुशी ने वर्तमान में हुई नीट की परीक्षा में छत्तीशगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसमे सभी समाज के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी और बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर गुरु का आशीर्वाद लिया।
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नवरात्र ,दशहरा,दीवाली हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221