मनेंद्रगढ़- दो युवकों के माध्यम से ठगी का एक नया तरीका सामने आया जिसमें ठगी करने वालो के द्वारा दुकानदार से सामान ले जाकर मोबाइल से भुगतान और पैसे देने की बात कह कर सामान लेकर भाग गए ऐसी घटना बीते दिन मनेंद्रगढ़ के दो दुकानदारों के साथ हुई

((एक घटना जिसमें पैसा देने को कहकर सामान लेकर भाग गए ))

भूषण किराना मनेंद्रगढ़ संचालक भूषण अग्रवाल ने बताया दो लड़के दिनांक 26/10/21 लगभग 3.45 से 4 बजे के बीच आए और एक पेटी तेल मांगा जिसे मैंने दुकान के बाहर रखी पेटी जिसकी कीमत 1700 रु उठाने को कहा जिसमें एक युवक बाइक के पास खड़ा था दूसरे युवक के द्वारा पैसे दे रहा हु कहकर बाइक की तरफ गया और बाइक पर सवार होकर दोनो युवक भाग गए मैंने स्कूटी से उनका पीछा नागपुर रोड तरफ कुछ दूर तरफ किया लेकिन बाइक की स्पीड अधिक थी वो भाग गए

((दूसरी घटना मोबाइल से पेमेंट करना दिखाया समान लेकर चले गए ,पेमेंट नही आया ))

रैना स्पोर्ट्स के संचालक गोलू रैना ने बताया 19/10/21 को लगभग 4:30 बजे के दो लड़के आए और एक लड़के को दूसरे के द्वारा बाइक दूर खड़ी करने को कहा गया और लगभग एक घंटे दोनो ने ट्रेक सूट लोअर देखा और 29 का समान लेकर मोबाइल से पेमेंट करना दिखाया जिसमें पेमेंट ओके लिखा था गाड़ी में सवार होकर चले गए कुछ देर बाद मैंने पेमेंट चेक किया तो मेरे खाते में भुगतान नहीं आया था

((थाना प्रभारी के कहा जांच की जा रही है ))

मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने कहा वॉट्सएप के माध्यम से सूचना मिली है इसमें जांच की जा रही.

Spread the love