भारतीय संस्कृति ,धर्म , एवं परंपरा के प्रतीक पर्व करवाचौथ आल इंडिया लीनेस क्लब मनेद्रगढ समर्पण के तत्वाधान से सार्वजनिक रूप में लीनेस अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा के वार्ड क्रमांक 9 विनय होटल के पीछे स्थित निवास पर लगातार 21 वे वर्ष अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं की उपस्थिति रही ,करवा चौथ का यह निर्जला व्रत सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी आयु एवं सुख समृद्धि तथा सौभाग्य के लिए किया जाता है कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं प्रातः 4:00 बजे स्नान करके व्रत का संकल्प लेती हैं एवं सरगी करके व्रत शुरु करती हैं सायंकाल को सोलह सिंगार करके चौथ माता यानि पार्वती जी ,भगवान शिव जी ,गणेश जी एवं कार्तिकेय जी की विधिवत पूजा आराधना के तदुपरांत रात्रि के समय चंद्र देव को अर्घ्य देकर अपने पति की हाथों से जल ग्रहण करके व्रत पूर्ण करती हैं करवा चौथ व्रत की शुभकामनाएं देते हुए लीनेस अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि हर सुहागिनों का सुहाग अमर रहे जब तक गंगा जमुना में पानी रहे इस कार्यक्रम में बेबी अरोड़ा, श्वेता चावला, रिया अरोड़ा, सुषमा मनोचा, हैप्पी अरोड़ा ,सिमरन अरोड़ा, प्रतिभा अग्रवाल, ममता सोनी ,अनीता गुप्ता रीता, प्रीति ,परमजीत गुम्बर ,गुडिया गुनगुन सोनल अंजू आदि शामिल रहे ।लीनेस क्लब की संरक्षिका न. पा.अध्यक्ष प्रभा पटेल , इंदिरा सेंगर ,अनीता फरमानिया ने अपनी शुभकामनाएं दी ।
21 वे वर्ष अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवाचौथ
Related Posts
18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे दिग्गज नेताओ को मिली हार, एग्जिट पोल से अलग रहा नतीजा
18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 542 सीटों में से NDA को 291, I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली हैं। हालांकि, भाजपा 272 के बहुमत आंकड़े को पार नहीं कर पाई, लेकिन…
3 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया 162 प्रत्याशियों का एलान
5 राज्यों में चुनाव की तिथि की घोषणा के कुछ घन्टो के बाद भाजपा ने छत्तीशगढ़ , मध्य प्रदेश और राजस्थान के 162 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं।…